गोरखपुर जिले में शाहपुर इलाके में रहने वाली जिंदा मां को मृत दिखाकर जमीन बेचने के आरोपी आकाश गिरी को पुलिस ने उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लेकर गोरखपुर आई पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। दो साल पहले दर्ज केस में आरोपी की तलाश चल रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार था।
आरोपी मूलरूप से शेरपुर, गाजीपुर का स्थायी निवासी है। 2020 में दुर्गापुरम कॉलोनी, पादरी बाजार निवासी वीर विपुल सिंह ने केस दर्ज कराया था। उनका कहना था कि उनको जमीन की जरूरत थी। उनकी मुलाकात आकाश से हो गई।
उसने अपनी मां के नाम की जमीन को मां को मृत दिखाकर बेच दी। बाद में जब जमीन पर गए तो पता चला कि वहां पर पहले से कब्जा है और जमीन की मालिक अभी जिंदा हैं। पीड़ित की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने जालसाजी, आपराधिक साजिश सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था, लेकिन आरोपी तभी से फरार चल रहा था।
इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया कि सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन उत्तराखंड में मिली, पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को से कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।