लखनऊ, 8 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देशवासियों से राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हम जियेंगे स्वदेशी के लिए और मरेंगे देश के लिए।” सीएम ने 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने और स्वदेशी को जीवन का मंत्र बनाने की अपील की।

लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने काकोरी ट्रेन एक्शन (9 अगस्त 1925) के शहीद क्रांतिकारियों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्रनाथ लाहिड़ी को नमन किया। उन्होंने कहा कि इन वीरों ने ब्रिटिश खजाने पर कब्जा कर आजादी की लड़ाई में जो ज्वाला जलाई, उसी का परिणाम था कि 1947 में देश आजाद हुआ। सीएम ने चंद्रशेखर आजाद की वीरता को भी याद किया, जो ब्रिटिश हुकूमत के हाथ न आकर वीरगति को प्राप्त हुए।
स्वदेशी अपनाने की अपील, विदेशी वस्तुओं का करें बहिष्कार
मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी वस्तुओं का उपयोग न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करता है, बल्कि यह पैसा आतंकवाद और उग्रवाद में भी खर्च होता है। उन्होंने आगामी त्योहारों—रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दशहरा, दीपावली और छठ—में स्वदेशी वस्तुएं खरीदने और उपहार देने की अपील की। उन्होंने कहा, “स्वदेशी वस्तुओं से हमारे कारीगरों को काम मिलेगा और देश का विकास होगा।” सीएम ने 2 अक्टूबर को गांधी आश्रम से खादी खरीदने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।

हर घर तिरंगा, हर मन में राष्ट्रभक्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को दोहराते हुए सीएम योगी ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश की एकता का संदेश दिया जाए। उन्होंने कहा, “हर घर पर तिरंगा फहराना और राष्ट्रभक्ति को जन-जन तक पहुंचाना आजादी के अमृत महोत्सव की सार्थकता होगी।”

क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि, पुस्तक का विमोचन
कार्यक्रम में सीएम ने काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने छोटी बालिकाओं से राखी बंधवाकर उन्हें मिठाई और चॉकलेट उपहार में दीं। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। सीएम ने मलिहाबाद के आम को ‘काकोरी ब्रांड’ बनाकर वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की भी घोषणा की।

आजादी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों का पुनरुद्धार कर रही है। उन्होंने मैनपुरी एक्शन (1915), चौरी चौरा कांड (1922) और काकोरी ट्रेन एक्शन जैसे आंदोलनों को याद करते हुए कहा कि आजादी की कीमत हमारे पूर्वजों ने चुकाई, अब हमें उनके सपनों का भारत बनाना है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल उपस्थित रहीं।