कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान पर जारी विवाद थम नहीं रहा है। भाजपा नेता लगातार पवन खेड़ा और कांग्रेस को निशाने पर ले रहे हैं। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी पवन खेड़ा के बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि ऐसे बयानों के लिए देश कभी भी कांग्रेस नेताओं को माफ नहीं करेगा। सरमा ने कहा कि मैंने कोई गलती नहीं की। माना जा रहा है कि हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर यह बात कही है।
बता दें कि पवन खेड़ा के प्रधानमंत्री पर दिए बयान के चलते उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज हुई है। यह एफआईआर भाजपा नेता मुकेश शर्मा ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस नेता ने जानबूझकर प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाया है और प्रधानमंत्री के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पवन खेड़ा के बयान पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ढूंढने से भी नहीं मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि गौतम अदाणी और हिंडनबर्ग मामले पर तंज कसते हुए पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि ‘जब पीवी नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर सकते हैं तो नरेंद्र गौतमदास, माफ करिए…नरेंद्र दामोदर दास मोदी को क्या दिक्कत है!’ इसे लेकर विवाद बढ़ने पर पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे असल में नाम को लेकर कन्फ्यूजन हो गया था।
पवन खेड़ा के बयान पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी निशाना साधा और ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार को निशाना बना रही है और अब उनके दिवंगत पिता को भी नहीं छोड़ रही है।