बिहार में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह आठ बजे से चल रही इस छापेमारी में इनकम टैक्स के अफसरों को करोड़ों की इनकम टैक्स की चोरी की बात पता लगी है।
वहीं बताया ये भी जा रहा है कि एमएलसी राधाचरण साह के आरा स्थित आवास, होटल, रिसोर्ट और पटना आवास सहित देश के सभी 21 ठिकानों से कई लाख के कैश भी बरामद हुए हैं। जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह अभी भी आरा के बिहारी मिल स्थित अपने आवास पर मौजूद हैं, जहां इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत सागर के नेतृत्व में अफसरों की टीम उनसे लगातार पूछताछ करते हुए उनके व्यवसाय से जुड़े कागजातों को खंगाल रही है।
इनकम टैक्स के अधिकारी जहां भी छापेमारी किए हैं, वंहा पर मुख्य गेट को कल से ही बंद कर दिया गया है न ही किसी को अंदर से बाहर आने की इजाजत है और न ही बाहर से अंदर जाने की इजाजत है। इनकम टैक्स के अधिकारी लागातार सभी कंपनियों के दस्तावेज को खंगाल रहे हैं और जितना ट्रांजिक्शन हुआ है, उसकी विधिवत जांच कर रहे हैं। जब से छापेमारी हुई है, तब से लगातार पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जेडीयू एमलसी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेताओ में से एक माने जाते हैं और उनके यंहा छापेमारी से राजनीति भी गरमाई है।