भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल दुनिया के सामने बेनकाब हो गए हैं। नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ के आधार पर बनी है और इसकी विश्ववसनीयता भी खत्म हो गई है। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में जेपी नड्डा से सवाल किया गया कि आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि भाजपा ने स्वाति मालीवाल को भेजा था ताकि सीएम अरविंद केजरीवाल को फंसाया जा सके?
नड्डा ने केजरीवाल और आप को घेरा
इस पर जेपी नड्डा ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी झूठ के आधार पर बनी है और इसकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। आज अरविंद केजरीवाल पूरे देश और दिल्ली के सामने बेनकाब हो गए हैं। अगर ये भाजपा की साजिश होती तो क्यों वे माइक को इधर से उधर कर रहे हैं और लोगों के सवालों से बच रहे हैं? उन्हें बोलने से कौन रोक रहा है? आम आदमी पार्टी की संस्कृति दिखाती है कि वे लोगों को अपने घर बुलाते हैं और फिर उन्हें पीटते हैं। हमारी स्वाति मालीवाल से या हमारी पार्टी के किसी नेता की उनसे कोई बात नहीं हुई। हमारे काम का तरीका ये नहीं है, हम सीधी सपाट बात करने वाले हैं। अब उनकी चोरी पकड़ी गई है और उनकी विश्वसनीयता भी नहीं बची है। वे किसी भी हद तक गिर सकते हैं।
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सीएम आवास में अपने साथ मारपीट होने का लगाया है आरोप
राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने हाल ही में आरोप लगाया है कि दिल्ली सीएम आवास में उनके साथ मारपीट हुई और मारपीट सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार द्वारा की गई। स्वाति मालीवाल ने इस मामले में शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया। गौरतलब है कि इस मामले में अभी तक सीएम केजरीवाल ने अपने पीए बिभव कुमार को नहीं हटाया है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के आरोपों को सिरे से खारिज भी कर दिया है। इतना ही नहीं आप की नेता आतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया कि स्वाति मालीवाल भाजपा की साजिश का मोहरा थीं। साजिश के तहत ही स्वाति मालीवाल को सीएम आवास भेजा गया था।
टीएमसी पर बोला हमला
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ‘कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है। हम (केंद्र सरकार) उनकी मदद कर सकते हैं, लेकिन ममता बनर्जी की मंशा ही साफ नहीं है। उन्हें लेकर हम संशकित हैं…वह शाहजहां शेख के मामले पर चुप रहीं। हाईकोर्ट ने सीबीआई को इसकी जांच सौंपी। ममता बनर्जी पहले क्यों चुप रहीं और बाद में भाजपा पर आरोप लगाने लगीं। वे वोटबैंक के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही हैं। टीएमसी घुसपैठियों को शरण दे रही है और उन्हें आईडी कार्ड और राशन कार्ड देकर उन्हें मतदाता बना रही हैं। यह देश-विरोधी कृत्य है। वे सीएए को लेकर लोगों को गुमराह कर रही हैं। मैं उनकी सोच के बारे में नहीं बता सकता, लेकिन उनके काम ऐसे हैं, जिनके आधार पर मैं ये नहीं मान सकता कि उनकी दिमागी हालत स्थिर है। वे हमेशा अस्थिर रहती हैं।’