जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के खानेतर इलाके में बुधवार को बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है बस ट्रक की भिड़ंत में कम से कम 16 यात्री जख्मी हो गए है। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है। एक अधिकारी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि पुंछ शहर से एक किलोमीटर दूर कनियान में जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर गाड़ी क्रमांक जेके 12 910 वाली बस के ट्रक से टकरा जाने के बाद यह हादसा हुआ है।
हादसे में बस के चालक समेत सोलह लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पुंछ ले जाया गया। उन्होंने कहा कि, “बस चालक को विशेष उपचार के लिए जीएमसी जम्मू स्थानांतरित कर दिया गया।” फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।