JOSAA Counselling 2022: आईआईटी बॉम्बे द्वारा कराई गई देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम 11 सितंबर, 2022 को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के अगले दिन 12 सितंबर से आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT), ट्रिपलआईटी (IIIT) व जीएफटीआई (GFTI) में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग (Josaa Counselling) प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
इस वर्ष जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 33 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसलिंग का संपूर्ण शेड्यूल जारी कर दिया गया है। संपूर्ण काउंसलिंग एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
इस वर्ष आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT), ट्रिपलआईटी (IIIT) व जीएफटीआई (GFTI) में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 12 सितंबर से 21 अक्तूबर के मध्य छह राउंड में संपन्न होगी। विद्यार्थी 12 सितंबर से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 21 सितंबर को शाम 05 बजे तक है। 23 सितंबर को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा। बता दें कि जेईई मेन 2022 के परिणाम के बाद शीर्ष ढाई लाख उम्मीदवारों को ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2022 में भाग लेने का मौका मिला था।
जिन विद्यार्थियों को पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी। दूसरे राउंड का सीट आवंटन 28 सितंबर, तीसरे राउंड का सीट आवंटन 03 अक्तूबर, चौथे दौर सीट अलॉटमेंट 08 अक्तूबर को और पांचवें चरण का सीट आवंटन 12 अक्तूबर को होगा। इसके बाद अंतिम यानी छठे राउंड का सीट आवंटन 16 अक्तूबर को होगा। इस प्रकार संपूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में संपन्न होगी। जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 21 अक्तूबर तक करनी होगी।