मेरठ, 21 अगस्त 2025: मेरठ-करनाल हाईवे (NH-709A) पर भुनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ टोल कर्मियों द्वारा मारपीट के मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सख्त कार्रवाई की है। NHAI ने टोल वसूली एजेंसी एम/एस धरम सिंह पर 20 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है और उसका ठेका रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, एजेंसी को भविष्य में किसी भी टोल निविदा में हिस्सा लेने से रोकने का फैसला लिया गया है।
घटना 17 अगस्त की रात की है, जब ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान कपिल के साथ टोल कर्मियों ने टोल भुगतान को लेकर हुए विवाद में मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर हंगामा किया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जो जांच में सहायक साबित हो रहे हैं।
NHAI ने बयान जारी कर कहा, “राष्ट्रीय राजमार्गों पर इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा और निर्बाध यात्रा हमारी प्राथमिकता है।” प्राधिकरण ने इस कार्रवाई को सभी टोल ऑपरेटरों के लिए चेतावनी बताते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और स्थानीय लोग इस घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।