जापानी बुखार दिल्ली में लौट आया, कई सालों बाद मिला पहला केस

0
82
नई दिल्ली, दिल्ली के वेस्ट जोन स्थित बिंदापुर इलाके में जापानी बुखार का एक संदिग्ध मामला सामने आने से एमसीडी पब्लिक हेल्थ विभाग में चिंता फैल गई है। एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो लंबे समय से बुखार से पीड़ित थे और डायबिटीज के मरीज थे, का ब्लड टेस्ट में एंटीबॉडी पाया गया, हालांकि उनके सीएसएफ विश्लेषण में निगेटिव परिणाम आए। मामले के बाद, हेल्थ विभाग ने इलाके में सीरो-सर्विलांस के लिए सभी जोनल हेल्थ विभाग अफसरों को अलर्ट किया और वेटनरी विभाग को भी पशुपालन पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।
दिल्ली में पिछले कई सालों से जापानी बुखार का कोई मामला नहीं आया था, जबकि यह बीमारी आमतौर पर उत्तर प्रदेश और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में देखने को मिलती है। बिंदापुर के मामले की जांच में पाया गया कि मरीज के घर के पास सूअर पालन किया जा रहा है, जिससे वायरस के संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। एमसीडी ने इलाके में सर्विलांस टीम को भेजकर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here