पुंछ में सुरक्षाबलों ने जिले के करमाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ और नारको टेररिज्म की बड़ी साजिश को नाकाम कर तीन दहशतगर्दों को पकड़ा है। उनसे अफगानी प्रेशर कुकर में छिपाकर रखी गई 10 किलो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइज), एके 56 राइफल, दो पिस्टल, छह ग्रेनेड और 30 किलो हेरोइन मिली है।
इस दौरान करीब सवा घंटे तक हुई गोलीबारी में एक दहशतगर्द व एक जवान गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे नियंत्रण रेखा पर 3 से 4 दहशतगर्द खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाकर बाड़ पार करने की कोशिश करते दिखे।