जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चार दिन पहले पांच आतंकी और फिर दो दिन बाद अलग-अलग जगह संदिग्ध दिखने से सुरक्षा एजेंसियों से लेकर बीएसएफ सकते में हैं। आतंकियों ने घुसपैठ कहां से की और इतने दिन सुरक्षाबलों की घेराबंदी के बावजूद कहां गायब हो गए..।
संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
इससे आशंका यह भी पैदा हो रही है कि आतंकी कहीं सुरंग का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे। बीएसएफ जवान सीमा से सटे क्षेत्रों को बारीकी से खंगालने में जुटे हैं। इसी बीच, घुसपैठ वाले मार्गों से सात संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सेना और पुलिस के आला अधिकारी पूरे अभियान पर नजर रखे हैं। दूसरी ओर से जम्मू संभाग के सांबा जिले के चिलयारी पोस्ट पर सीमा के उस पार संदिग्ध गतिविधियां दिखने के बाद बीएसएफ जवानों ने छह से सात राउंड फायर किए।