N/A
Total Visitor
25.5 C
Delhi
Saturday, August 9, 2025

जय शाह और राजीव शुक्ला ने बनारस में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किया निरीक्षण

वाराणसी, 24 सितंबर। कानपुर और लखनऊ के बाद के बाद क्रिकेट फैंस का जल्द ही वाराणसी में भी क्रिकेट मैच देखने का सपना सच होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बनारस में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के काम में तेजी देखने को मिल रही है। आईसीसी के अध्यक्ष एवं बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला सोमवार शाम में चार्टर विमान से बनारस पहुंचे। वाराणसी के डीह गंजारी गांव में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। इनके साथ बीसीसीआइ के विशेषज्ञों की टीम भी थी। जय शाह व राजीव शुक्ला ने अभी तक तैयार हो चुके पवेलियन को देखा और निर्माण एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के अधिकारियों को तय समय में गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने लगभग एक घंटे तक स्टेडियम का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि, देश के प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी ने बीते वर्ष 23 सितंबर को स्टेडियम का शिलान्यास किया था। 31 एकड़ में 451 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा यह स्टेडियम कई मामलों में दूसरों से खास है। इसके वास्तु पर भगवान शिव और काशी की संस्कृति की छाप दिखेगी। वाराणसी के डीह गंजारी गांव में बन रहा स्टेडियम का पवेलियन बनकर तैयार हैं। ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए जय शाह ने यूपीसीए के मौजूद अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को 30 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने को कहा। शाह ने कहा कि बिजली के साथ स्टेडियम में वैकल्पिक ऊर्जा के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा।

बता दें, दिसंबर 2025 तक स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से खेल जगत में प्रदेश को विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी। इससे पर्यटन और खेल प्रतिभाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। अभी तक कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम और लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच होते हैं। वाराणसी को इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात मिलने के बाद प्रदेश में कुल तीन क्रिकेट स्टेडियम हो जाएंगे।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »