पटना, 20 अक्टूबर 2024, रविवार। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने 13 अक्टूबर को बिश्नोई गैंग दो टके का बताया था और कहा था कि परमिशन मिले तो 24 घंटे में गैंग को खत्म कर दूंगा। वहीं, अब वो इस बयान से किनारा करते नजर आ रहे हैं। बिहार के पुर्णिया से सांसद पप्पू यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए। उन्होंने रिपोर्टर से लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा सवाल न पूछने की नसीहत दे दी।
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से लॉरेंस बिश्नोई के बारे में सवाल करना चाहा तो उन्होंने कहा कि ये सब बातें मत पूछिए। हम पहले ही मना कर चुके हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का 24 घंटे में सफाया करने का दावा करने वाले पप्पू यादव ने इस मामले पर बोलने से साफ़ इंकार कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपा खोने का पप्पू यादव का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बता दें, पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 13 अक्टूबर को पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती देकर लोगों को मार रहा है। सब मूकदर्शक बने हुए हैं। कभी सिद्धू मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया की हत्या होती है। अब एक उद्योगपति एवं राजनेता (बाबा सिद्दीकी) को मरवा दिया। उन्होंने कहा, कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। वहीं, अब पप्पू यादव लारेंस का नाम लेने से बच रहे हैं। ये उनका डर है या कुछ और…पप्पू यादव ही जानें।