बेंगलुरु, 2 दिसंबर 2024, सोमवार। बेंगलुरु में एक दुखद घटना घटी है, जहां कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपनी सरकारी कार से अपनी पहली पोस्टिंग का चार्ज लेने के लिए मैसूर से हासन जा रहे थे, जब उनकी कार हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रेस्क्यू किया और हासन के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ता देख उन्हें ग्रीन कॉरिडोर (जीरो ट्रैफिक) के माध्यम से बेंगलुरु ले जाने की व्यवस्था की गई, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई है और उसका हासन के अस्पताल में इलाज चल रहा है।