आईपीएल 2021 के 35वें मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने खबर लिखे जाने तक बिना किसी नुकसान के 80 से अधिक रन बना लिए हैं। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर मौजूद हैं। आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। शारजाह में रेतीले तूफान की वजह से यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ है। टॉस (शाम 7:30 बजे) हुआ और 7:45 में पहली गेंद फेंकी गई। भारतीय समय के मुताबिक टॉस सात बजे होना था।
छह ओवर्स के बाद RCB का स्कोर 55/0
छह ओवर्स के बाद बैंगलोर ने बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 33 और पडिक्कल 21 रन बनाकर मौजूद हैं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
बैंगलोर का स्कोर 50 के पार
विराट कोहली ने छठे ओवर की तीसरी गेंद (हेजलवुड) पर चौके के साथ टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया।