नई दिल्ली, 21 जनवरी 2025, मंगलवार। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि गणतंत्र दिवस परेड में स्वदेशी रूप से विकसित सामरिक मिसाइल ‘प्रलय’ का प्रदर्शन किया जाएगा। यह मिसाइल छोटी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली है, जिसकी भार ले जाने की क्षमता 500-1,000 किलोग्राम है। इसकी मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर है।
हालांकि, उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा नहीं होगा। इसका कारण यह है कि इस महीने एक एएलएच के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सशस्त्र बलों ने इन हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने पर रोक लगा दी थी।
गणतंत्र दिवस परेड में लगभग 90 मिनट की परेड के दौरान 31 झांकियां शामिल होंगी, जिनमें 16 राज्यों की और 15 केंद्रीय मंत्रालयों की होंगी। इसके अलावा, परेड में ‘प्रलय’ मिसाइल के साथ-साथ अन्य स्वदेशी रूप से विकसित प्लेटफॉर्म भी प्रदर्शित किए जाएंगे।