डोनाल्ड ट्रंप को ‘इंडियास्पोरा’ की बधाई, अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद

0
113
नई दिल्ली, 29 जनवरी 2025, सोमवार। वैश्विक भारतीय समुदाय की गैर-लाभकारी संस्था ‘इंडियास्पोरा’ ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि नए प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे। ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक-अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने कहा, “मैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका में नए राजनीतिक माहौल में अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे।”
रंगास्वामी ने आगे कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान दोनों पक्षों के शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने मजबूत संबंध स्थापित किए और इस अहम द्विपक्षीय संबंध को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका में मजबूत द्विदलीय समर्थन है।” ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में नागरिक अधिकार, राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में कई भारतीय-अमेरिकियों को नियुक्त किया है, जिनमें हरमीत कौर ढिल्लों, विवेक रामास्वामी, कश पटेल, जय भट्टाचार्य और श्रीराम कृष्णन प्रमुख हैं।
‘इंडियास्पोरा’ के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में इंडियास्पोरा का ध्यान दो प्रमुख क्षेत्रों में रहा है-प्रवासी भारतीयों की नागरिक और राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाना तथा अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करना।” उन्होंने आगे कहा, “यह देखकर खुशी होती है कि हर अमेरिकी प्रशासन ने, चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो भारतीय-अमेरिकियों को सरकार में वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किया है और आने वाले ट्रंप प्रशासन ने भी इस प्रवृत्ति को जारी रखा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here