जयश्री कुमारी
भारत की चार सबसे बड़ी आईटी कंपनियां – टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो – चालू वित्त वर्ष में परिसरों से लगभग 1.1 लाख फ्रेशर्स को नियुक्त करेंगी। इंफोसिस ने कहा है कि वह 35,000 फ्रेशर्स को हायर करेगी जबकि विप्रो 12,000 से ज्यादा को जोड़ेगी। एचसीएल टेक 20,000-22,000 के आंकड़े पर विचार कर रही है, जबकि टीसीएस 2021-22 में 40,000 पास-आउट को नौकरी देगी।
