भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, ट्रंप भ्रम में: राजीव शुक्ला

0
1340

नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत की अर्थव्यवस्था को ‘कमजोर’ बताने वाले बयान पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शुक्ला ने ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था किसी भी मायने में कमजोर नहीं है और ट्रंप ‘भ्रम’ में जी रहे हैं।

शुक्ला ने कहा, “ट्रंप का यह कहना कि भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाएं खत्म हो चुकी हैं, पूरी तरह गलत है। भारत ने पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों की मजबूत नींव रखी, जिसे अटल बिहारी वाजपेयी ने आगे बढ़ाया। मौजूदा सरकार ने भी इस दिशा में काम किया है। हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है।” उन्होंने ट्रंप के टैरिफ और प्रतिबंधों की नीति को गलत ठहराते हुए कहा कि हर देश को अपनी पसंद के देशों के साथ व्यापार का अधिकार है।

शशि थरूर ने टैरिफ को बताया सौदेबाजी की रणनीति

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्रंप के 25% टैरिफ और संभावित जुर्माने को अमेरिका की ‘सौदेबाजी की रणनीति’ करार दिया। उन्होंने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। हमें अपने वार्ताकारों को मजबूत समर्थन देना चाहिए ताकि सर्वोत्तम सौदा हो सके।” थरूर ने चेतावनी दी कि टैरिफ 35% या 45% तक बढ़ सकता है, और 100% जुर्माने की स्थिति में भारत-अमेरिका व्यापार को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा, “अमेरिका भारत के लिए बड़ा बाजार है। यदि वार्ता में टैरिफ कम नहीं हुआ, तो हमारे निर्यात पर असर पड़ेगा।”

दोनों नेताओं ने भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत बताते हुए ट्रंप के बयानों को गलतफहमी का नतीजा करार दिया और व्यापार वार्ता में मजबूत रुख अपनाने की वकालत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here