नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, बुधवार: भारतीय रेलवे ने बड़े विस्तार की तैयारी की है, जिसमें 1 हजार से ज्यादा सामान्य श्रेणी के डिब्बे सैकड़ों ट्रेनों में जोड़े जाएंगे। इसके अलावा, कई ट्रेनों में नॉन एसी कोच की संख्या में भी इजाफा होने वाला है। रेलवे का बोर्ड का कहना है कि जनरल क्लास के यात्री रेलवे की प्राथमिकताओं में से एक हैं।
इस विस्तार से करीब 1 लाख यात्रियों को फायदा होने की संभावना है। रेलवे की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नवंबर के अंत तक 370 नियमित ट्रेनों में 1 हजार से ज्यादा जनरल सेकंड क्लास कोच जोड़े जाएंगे। वहीं, अगले दो सालों में 10 हजार से ज्यादा नान एसी ट्रेनों में जोड़े जाएंगे।
इसके अलावा, रेलवे ने कई ट्रेनों में बीते तीन महीनों में सामान्य श्रेणी के करीब 600 डिब्बे जोड़े हैं। नए कोच के शामिल होने से रोज 1 लाख यात्रियों को फायदा मिलने के आसार हैं। मध्य रेलवे 42 ट्रेनों में 90 जीएस कोच जोड़ेगा, जिससे हर रोज 9 हजार से ज्यादा अतिरिक्त यात्रियों को फायदा होगा।