लीबिया इन दिनों भारी बाढ़ की चपेट में है। इस कारण 5300 से अधिक लोगों की मौत हो गई। विदेशी मीडिया के अनुसार, भारतीय दूतावास ने लीबिया में फंसे चार भारतीयों को सुरक्षित भारत भेज दिया है। ट्यूनीशिया और लीबिया में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि पंजाब-हरियाणा के निवासी चार भारतीयों को 14 सितंबर को दूतावास की स्थानीय प्रतिनिधि तबस्सुम मंसूर ने बेनिना हवाईअड्डे से विदा कर दिया।