defence जामनगर में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट ‘जगुआर’ बड़े हादसे का शिकार, एक पायलट की मौत By Anita Choudhary - April 3, 2025 0 924 FacebookTwitterPinterestWhatsApp गुजराज के जामनगर में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का फाइटर जेट जगुआर एक बड़े हादसे का शिकार हो गया और इस घटना में एक पायलट की मौत हो गई। जबकि दूसरे पायलट को बचा लिया गया है। जामनगर के एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।