भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गुरुवार को नए त्रिपक्षीय फ्रेमवर्क (trilateral framework) के तहत हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) में सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की। तीन देशों द्वारा चिन्हित किए गए सहयोग के क्षेत्रों में समुद्री सुरक्षा, क्षेत्रीय संपर्क, ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा और आपूर्ति-श्रृंखला को लचीला बनाना शामिल है।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, ‘आज भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात के बीच ‘फोकल पॉइंट्स’ की एक त्रिपक्षीय बैठक आज आयोजित की गई।’ त्रिपक्षीय फ्रेमवर्क के तहत हिंद -प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) में चीन (China) की बढ़ती सैन्य ताकत को लेकर वैश्विक चिंता (Global concern) के बीच तीनों देशों ने क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘तीनों पक्षों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में विचार-विमर्श कर समुद्री सुरक्षा, मानवीय सहायता व आपदा राहत, क्षेत्रीय संपर्क, बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग, ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा, नवाचार और स्टार्टअप सहित त्रिपक्षीय सहयोग के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया है।’ बयान में कहा गया है कि “उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र में त्रिपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले अगले कदमों पर भी चर्चा की।” भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) संदीप चक्रवर्ती और संयुक्त सचिव (खाड़ी) विपुल ने किया।