भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में है। आज मुकाबले का पहला दिन है। टीम इंडिया इस मैच को जीत सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दो रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा है। मोहम्मद शमी ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने डेविड वॉर्नर को अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया और ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज अब पवेलियन लौट चुके हैं। वॉर्नर ने पांच गेंद में एक रन बनाया। अब स्टीव स्मिथ के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।