नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025: भारतीय सेना के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, अत्याधुनिक अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का पहला बैच आज दिल्ली-एनसीआर के हिंडन वायुसेना अड्डे पर पहुंच गया। ये तीन अत्याधुनिक अपाचे हेलीकॉप्टर भारतीय सेना की विमानन शाखा की परिचालन क्षमताओं को अभूतपूर्व रूप से मजबूत करेंगे।
बोइंग द्वारा निर्मित AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से एक माने जाते हैं। इनके आगमन से भारतीय सेना की रणनीतिक और सामरिक क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। ये हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों, उन्नत सेंसर, और रात में ऑपरेशन की क्षमता से लैस हैं, जो इसे किसी भी युद्धक्षेत्र में गेम-चेंजर बनाते हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन हेलीकॉप्टरों को सेना के विमानन कोर में शामिल करने से पहले व्यापक परीक्षण और प्रशिक्षण प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने इस खरीद को ‘मेक इन इंडिया’ पहल और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप बताया है, जिसके तहत भविष्य में इन हेलीकॉप्टरों के रखरखाव और कुछ हिस्सों का निर्माण देश में ही किया जाएगा।
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अपाचे हेलीकॉप्टरों का शामिल होना भारत की सीमाओं, विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में, रक्षा तैयारियों को और सुदृढ़ करेगा। यह कदम भारतीय सेना की आधुनिकीकरण यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।