कानपुर में पान मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी के साथ आयकर विभाग ने यहां पान मसाला व्यापारी के घर, गोदाम और भाई के घर पर भी छापेमारी की। छापामारी से दिन भर व्यापारियों में खलबली मची रही। आयकर अधिकारियों की कार्रवाई पर व्यापारी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।देर रात तक अधिकारी छानबीन और पूछताछ करते रहे। वहीं, इस बड़ी कार्रवाई के संबंध में स्थानीय अधिकारियों कोई जानकारी नहीं।
सुबह करीब छह बजे राजेंद्र नगर स्थित पान मसाला कारोबारी अमित भारद्वाज के घर पर लखनऊ और दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। अधिकारियों के घर के बाहर गेट पर पहुंचने पर कई बार घंटी बजाई, लेकिन कारोबारी ने ताला नहीं खोला। इस पर अधिकारियों ने गेट का ताला तोड़ दिया।
बताते हैं कि कारोबारी द्वारा एक ही वाहन की बिल्टी से कई गाड़ियों का माल कानपुर की कंपनी को भेजने की शिकायत अधिकारियों को मिली थी। यहां छापामारी के बाद 12.30 बजे अधिकारी कुछ दूरी पर श्री त्रिवटीनाथ मंदिर के पास बीडीए कालोनी में अमित के बड़े भाई रामसेवक के घर उन्हें लेकर पहुंचे। यहां पहुंचने पर पता चला कि वह महाकुंभ गए हैं। यहां भी अधिकारियों ने घर और घर के सामने स्थित गोदाम का ताला व्यापारी से तुड़वा दिया।
कारोबारी और उनके भाई के घर पर टीमें शाम तक छानबीन कर टैक्स चोरी की जानकारी और अवैध स्रोतों की जानकारी जुटाती रहीं। इस दौरान आयकर की टीम ने परिजनों और घर के कर्मियों से पूछताछ कर जानकारी ली।
कारोबारी के घर किसी के आने जाने पर लगी रही रोक
सुबह से शाम तक कारोबारी के घर और गोदाम पर छापामारी के दौरान शहर के तमाम व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी और सगे संबंधी पहुंचते रहे, लेकिन दोनों घरों के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा रखी थी। स्वजन व कारोबारी का फोन अधिकारियों ने जब्त कर लिया। अधिकारियों ने इस दौरान जरूरी दस्तावेजों की पड़ताल की और कारोबारी से पूछताछ कर कई अहम जानकारी जुटाई। वहीं, अधिकारियों की टैक्स व अन्य ठिकानों के संबंध में की पूछताछ पर कारोबारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। इसी बीच उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्हे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, कुछ देर में ही उपचार के बाद उनकी तबीयत में सुधार होने लगा।