N/A
Total Visitor
35 C
Delhi
Wednesday, August 6, 2025

योगी राज में फिर कटवा दी मंत्रियों की नाक! सीतापुर में मंत्री के ‘तोते’ उड़ाए, जेई की हेकड़ी के आगे धरने पर बैठे

सीतापुर, 6 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक बार फिर अधिकारियों ने मंत्रियों की नाक कटवा दी। सीतापुर के एक गाँव में 20 दिनों से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने की कोशिश में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही को जूनियर इंजीनियर (जेई) ने ऐसा जवाब दिया कि मंत्री जी के ‘तोते’ उड़ गए। नाराज मंत्री को आखिरकार धरने पर बैठना पड़ा।

मामला सीतापुर के एक गाँव का है, जहाँ बीते 20 दिनों से बिजली गायब थी। ट्रांसफॉर्मर खराब होने की वजह से ग्रामीण अंधेरे में जी रहे थे। समस्या के समाधान के लिए राज्यमंत्री सुरेश राही ने पहले पावर कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद मंत्री ने जेई रमेश कुमार मिश्रा से संपर्क किया। जेई ने न सिर्फ ट्रांसफॉर्मर बदलने से इनकार किया, बल्कि मंत्री को उल्टा जवाब दे डाला, “खुद आकर ट्रांसफॉर्मर उतरवा लो और लगवा भी लो।”

जेई की इस हेकड़ी से तिलमिलाए मंत्री जी ट्रांसफॉर्मर उतरवाने खुद मौके पर पहुँचे और विरोध में धरने पर बैठ गए। यह पहला मौका नहीं है जब योगी सरकार में अधिकारियों की मनमानी सामने आई हो। इससे पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी कह चुके हैं, “मैं एक जेई तक का ट्रांसफर नहीं कर सकता।”

सूत्रों का कहना है कि योगी सरकार में अधिकारियों का रवैया जनप्रतिनिधियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। विपक्ष ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी नेता ने तंज कसते हुए कहा, “योगी सरकार को चाहिए कि एक आधिकारिक चिट्ठी जारी कर जनप्रतिनिधियों के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के बाहर फूल-पत्ती और अगरबत्ती लेकर स्तुतिगान अनिवार्य कर दे। इससे रोज-रोज की किचकिच हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।”

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »