लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल आएगा। बीते दिनों नमाज के दौरान कई लोगों ने काली पट्टी बांधकर इसका विरोध भी किया था। इसे देखते हुए खुफिया की रिपोर्ट के बाद पुलिस को अलर्ट किया गया है। सभी जोन में पुलिस अधिकारियों ने पीएसी की चार कंपनियों के साथ पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मुहल्ले में बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलकर दोस्ताना माहौल तैयार किया।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी, एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बेकनगंज, अनवरगंज और चमनगंज में फोर्स के साथ माकड्रिल कर दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। वहीं, पूर्वी जोन के डीसीपी श्रवण कुमार सिंह, एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने जाजमऊ क्षेत्र में गणमान्य लोगों के साथ बातचीत की।
पश्चिम जोन की डीसीपी आरती सिंह व एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी, डीसीपी दक्षिण दीपेंद्रनाथ चौधरी और एडीसीपी महेश कुमार ने चार राड चौराहे पर घनी व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में शहरकाजी और गणमान्य लोगों से बातचीत की। इस दौरान दंगा नियंत्रण स्कीम का अभ्यास किया।
पुलिस अधिकारियों ने पीएसी व थाने के फोर्स के साथ पूरे इलाके का भ्रमण किया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की। बाबूपुरवा ईदगाह पहुंचे डीसीपी और एडीसीपी ने वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ हाथ आजमाए।
पुलिस अधिकाारियों ने क्रिकेट मैच खेलकर प्लान बनाकर एक टूर्नामेंट कराने को कहा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने और अफवाह फैलाने और उस पर ध्यान न देने को कहा।