वाराणसी, 20 जनवरी 2025, सोमवार। बनारस में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कट गई। घटना सोमवार की शाम फुलवरिया फोर लेन स्थित इमलिया घाट तिराहे पर हुई। पीड़ित व्यक्ति की पहचान फुलवरिया निवासी मोहम्मद कुर्बान के पुत्र इरफान के रूप में हुई है।
इरफान के पिता मोहम्मद कुर्बान ने बताया कि उनका बेटा पुलिस की वर्दी सिलने का काम करता है और अर्दली बाजार से कपड़ा लाकर घर पर ही सिलाई करता है। सोमवार की शाम वह अर्दली बाजार से वापस फुलवरिया घर स्कूटी से लौट रहा था, तभी इमलिया घाट पर उसके गर्दन में चाइनीज मांझा लपट गया।
कुर्बान ने बताया कि जब तक इरफान कुछ समझ पता, उसकी गर्दन कट चुकी थी और उससे खून निकलने लगा था। वह सड़क पर गिरा तो स्थानीय लोगों ने उसे उठाया और स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
फिलहाल इरफान का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है। कुर्बान ने बताया कि सर्जन का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही वो आएंगे, सर्जरी की जाएगी। सिटी स्कैन के साथ ही साथ एक्सरे और अन्य जांच कराई गई है। वहीं कुर्बान ने चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग की है।