भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हालांकि क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने की वजह से वह और उनके संपर्क में आए सात अन्य खिलाड़ी आखिरी दो मैचों का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में आज के मैच में टीम इंडिया सिर्फ पांच बल्लेबाजों के साथ ही उतरी है।
भारतीय टीम
भारतीय टीम की तरफ से देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा और चेतन साकरिया को डेब्यू करने का मौका मिला है।
बल्लेबाज: शिखर धवन, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा
विकेटकीपर: संजू सैमसन
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, चेतन साकरिया, वरुण चक्रवर्ती
प्लेइंग XI:
शिखर धवन, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, चेतन साकरिया, वरुण चक्रवर्ती