प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 99वें मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इसको लेकर प. बंगाल के तटीय शहर दीघा के मछुआरों में खुशी की लहर है। कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी देश के 12 राज्यों के लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इसमें प. बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले को भी शामिल किया गया है,
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत लोगों को अंगदान के प्रति जागरुक करते हुए 39 दिनों में ही इस दुनिया को छोड़कर जाने वाली अबाबत के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने बताया कि अबाबत एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और उसके माता-पिता ने उसके निधन के बाद उसके अंगदान करने का बड़ा ही साहसिक और प्रेरणादायक फैसला लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अबाबत के माता-पिता से फोन पर बात भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में अंगदान के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। 2013 में हमारे देश में अंगदान के पांच हजार से भी कम मामले थे लेकिन 2022 में यह संख्या बढ़कर 15 हजार से ज्यादा हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने अंगदान को बढ़ावा देने के लिए 65 साल से कम आयु की सीमा को भी खत्म करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा आज भारत जो नए सामर्थ्य के साथ उभरकर सामने आ रहा है, उसमें बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान देश में उभरती नारी शक्ति की भी तारीफ की। उन्होंने एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव के बारे में बताया और कहा कि कीर्तिमान स्थापित करते हुए वह वन्देभारत ट्रेन की भी पहली महिला लोको पायलट हैं।