आगरा। उत्तर भारत की ऐतिहासिक राम बारात बड़े ही धूमधाम से आगरा के श्री मनकामेश्वर नाथ मंदिर से शुरू हुई जहां केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल और श्री रामलीला कमेटी ने प्रभु श्रीराम के साथ चारों भाईयों की आरती उतार कर हुई।
प्रभु श्रीराम की बरात में 100 से ज्यादा झांकियां शामिल रही जिसमे करौली माता से लेकर बाबा श्याम और अयोध्या में बने प्रभु श्रीराम की झांकी प्रमुख रही,प्रभु श्रीराम की बरात में मानों जैसे पूरा शहर ही अयोध्या में तब्दील हो गया हो,लाखों की संख्या में प्रभु श्रीराम की बरात में दूल्हा बने अपने आराध्य की एक झलक पाने को राम बारात के रास्ते में भक्त पलक पबड़े बिछाए बैठे रहे,प्रभु श्रीराम कल सुबह करीब 9 बजे यानी रविवार को मिथिला नगरी में बने अग्रसेन सेवा सदन लोहा मंडी पहुंचेंगे जहां राजा जनक बने प्रमोद वर्मा और पूरी जनकपुरी कमेटी प्रभु श्रीराम और उनके भाइयों का भव्य स्वागत करेंगे।
प्रभु श्रीराम की बरात में राजा दशरथ बने संतोष शर्मा और माता कौशल्या बनी ललिता शर्मा ने कहां की ये पल उनके जीवन का अनमोल पल है जब उन्हें प्रभु श्रीराम के माता पिता बनने का सौभाग्य मिला है,आज उनका जीवन धन्य हो गया।