पलक झपकते ही बहन की गोद से मासूम को ले उड़ी बुर्के वाली महिला
बागपत, 4 अक्टूबर। यूपी के बागपत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। एक काला बुर्के पहने महिला ने 6 माह की मासूम को उसके बहन की गोद से लेकर फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में महिला बच्ची को ले जाते दिख रही है। मामला बड़ौत कोतवाली के बावली गांव का है।
खबरों के मुताबिक, 9 साल की मायरा 6 वर्षीय बहन माईशा को गोद में लेकर गली में टहल रही थी। तभी काले बुर्के में एक महिला ने उसकी गोद से मासूम को लेते हुए कहा कि मैं तुम्हारे पड़ोस में रहती हूं, तुम घर चलो… मैं माईशा को लेकर आ रही हूं। मायरा घर पहुंची तो मां ने छोटी बहन के बारे में पूछा, उसने बुर्के वाली महिला की बात बतलाई। मां को लगा किसी ने बच्ची को गोद में लिया होगा लेकिन काफी देर बीतने पर जब मासूम को लेकर बुर्के वाली महिला नहीं पहुंची तब उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की।
आसपास के लोगों ने महिला को तलाश किया, लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने नोएडा में मासूम के पिता और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की जांच में घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें महिला बच्ची को ले जाती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस ने बताया कि बड़ौत के बावली गांव में इसरार नामक व्यक्ति की दो बेटियां घर के पास ही खेल रही थीं। तभी एक बुर्के वाली महिला आई और छोटी बच्ची को छीनकर ले गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अफसर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और बच्ची की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। आरोपी महिला की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोगों में आक्रोश है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्ची की मां ने बताया कि वह अपनी बच्ची को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि वह उनकी बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढकर लाए।
Advertisement

Translate »