जौनपुर, 28 नवंबर 2024, गुरुवार। जलालपुर थाना क्षेत्र के मकर चौराहे पर एक मामूली विवाद के बाद दबंगों ने 24 वर्षीय युवक पंकज राजभर की गाड़ी चढ़ाकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने बताया कि पंकज राजभर और दबंगों के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद दबंगों ने पंकज की गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में देरी की, जिससे आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
इस घटना के बाद जौनपुर में तनाव की स्थिति बन गई है। पुलिस ने घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।