वाराणसी, 14 फरवरी 2025, शुक्रवार। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का असर वाराणसी और अयोध्या में भी देखने को मिल रहा है, जहां हर रोज लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में अब तक करोड़ों रुपये का दान आ चुका है, जिसमें पिछले 20 दिनों में करीब 7 करोड़ रुपये दान पेटी में मिले हैं। इसके अलावा सोने-चांदी के चढ़ावे का आंकलन किया जा रहा है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभु शरण ने बताया कि कुंभ के बाद भी यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कॉरिडोर के बनने के बाद यह श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले डेढ़ महीने में अब तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
मंदिर प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी टिकटों पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था ऐसी है कि वे दिल खोलकर दान दे रहे हैं, जिससे टिकट बंद होने से भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है।