हरियाणा के हिसार में अग्रोहा के संजीवनी अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. पुष्पा सिहाग व उनकी सहयोगी सोनिया को गिरफ्तार किया । कार्रवाई के बाद अस्पताल को बंद करा दिया गया है।
बीएएमएस डिग्री धारक डॉ. पुष्पा सिहाग अग्रोहा में संजीवनी अस्पताल चलाती है। वह एलोपैथिक में उपचार करती है और खुद को प्रसूति व महिला रोग का विशेषज्ञ बताती है। हांसी के एसएमओ डॉ. कामिद मोंगा के नेतृत्व में बनी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संजीवनी अस्पताल में छापा मारा।
भिवानी जिले की दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात कराने की तैयारी की जा रही थी। जिसके लिए 5 एमटीपी किट महिला से ही मंगवाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि अस्पताल की पहली मंजिल पर एक महिला भर्ती की गई थी। महिला मरीज की ट्रीटमेंट फाइल चेक की तो पता लगा कि महिला ने पिछले दस दिन में एमटीपी किट का उपयोग किया था।
अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने के बाद महिला को मिसोप्रेस्ट गोली दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल संचालक डॉ. पुष्पा, उसकी सहयोगी सोनिया को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को सोमवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा।