धनतेरस के साथ ही दिवाली का उत्सव शुरू हो जाएगा। सभी घरों में लगभग दिवाली की तैयारियां भी पूरी हो गई होंगी। साफ-सफाई से लेकर खरीदारी तक। साथ ही त्योहार के सेलिब्रेशन में क्या पहनना है, इस बारे में भी सोच लिया होगा। अगर नहीं, तो साड़ी से लेकर कुर्ते तक को आप खास दिन के लिए चुन सकती हैं। त्योहार के दिन ट्रेडिशनल कपड़े पहनना अच्छा लगता है। लेकिन अगर आप पारंपरिक कपड़ों में भी हटके लुक चाहती हैं तो साड़ी, शरारा या फिर लहंगा के इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये लुक बेहद खूबसूरत हैं और आप इसे आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।
पहनें शरारा
शरारा सूट इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो इस दिवाली पर शरारा कुर्ते को चुन सकती हैं। इसमे भी आपको ढेर सारी डिजाइन मिल जाएगी। लेकिन अगर आप शरारा को थोड़ा मॉडर्न और ग्लैमरस टच देना चाहती हैं तो शरारा के साथ शार्ट कुर्ती को पहन सकती हैं। इसके लिए रकुल प्रीत सिंह का ये लुक आसानी से कॉपी किया जा सकता है।
पहनें क्रॉप टॉप और पलाजो
इन दिनों क्रॉप टॉप और पलाजो का भी जमकर ट्रेंड हैं। सारा अली खान, कृति सेनन, रश्मिका मंदाना से लेकर अनन्या पांडे, लगभग बीटाउन की सारी नईं हसीनाएं इस आउटफिट के साथ नजर आ चुकी हैं। आप चाहें तो पलाजो और क्रॉप टॉप के साथ अनन्या पांडे की तरह लांग केप श्रग या फिर दुपट्टा ले सकती हैं।
लैस वाले कपड़ें लगेंगे खूबसूरत
अगर आप कुछ क्लासी और हटके लुक दिवाली पर चाहती हैं तो लांग लैस वाली जैकेट के साथ ब्लाउज और पैंट को पहन सकती है। इसके लिए कियारा आडवाणी का ये लुक कॉपी किया जा सकता है। जिसे उन्होंने मोतियों वाले चोकर नेकपीस के साथ त्योहारों के लिए बिल्कुल परफेक्ट बना दिया था।
साड़ी भी लगेगी खूबसूरत
अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो चुन सकती हैं। सिकुइन वर्क वाली साड़ी से लेकर सिल्क पैटर्न की साड़ी भी खूबसूरत लगेगी। बस साड़ी संग हैवी मेकअप और यूनिक ईयररिंग्स के साथ लुक को शानदार बनाएं। अगर आप दिवाली पर खूब सजना चाहती हैं तो शहनाज गिल के इस लुक को ट्राई करें।