मुंबई, 22 अक्टूबर 2024, मंगलवार। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आने के साथ ही राज्य में राजनीति गर्माहट तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद एमवीए के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। तो वहीं शिंदे सरकार भी अपनी चुनावी समीकरण को लेकर सक्रिय नजर आ रही है। इसी बीच एक पोस्टर ने महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक सियासत को गर्म कर दिया है। क्या हरियाणा, जम्मू-कश्मीर के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ की बटेंगे तो कटेंगे वाली हुंकार सुनाई पड़ेगी। दरसल, बीजेपी नेता ने योगी का एक पोस्टर जारी किया है। जिस पर योगी की तस्वीर के साथ कहा गया कि एक रहेंगे तो नेक रहेंगे…सुरक्षित रहेंगे। बटेंगे तो कटेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे की सफलता को देखते हुए अब महाराष्ट्र विधानसभा में भी इसे आजमाने की तैयारी है। महाराष्ट्र में बीजेपी एग्रेसिव प्रचार करने के मूड में है। महाराष्ट्र फतह करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। हिंदुत्व के मंत्र ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के साथ बीजेपी चुनाव के मैदान में उतरने जा रही है। बता दें, यूपी के फायरब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सभा में कहा था कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं। अगर हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। बांग्लादेश में देख रहे हो न…। वो गलती यहां नहीं होनी चाहिए।
योगी के इस नारे ने विरोधियों की हवा खराब कर दी है। तभी तो सपा नेता अनुराग भदौरिया ने झल्लाते हुए कहा, ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बयान के बाद वो (बीजेपी) हरियाणा में जीत गए, इसका मतलब सत्ता हमारे लिए इतनी प्यारी हो गई कि हम हिन्दुस्तान को भूल गए। मैं पूछता हूं कि हिन्दुस्तान सबसे बड़ा है या सत्ता सबसे बड़ी है? हिन्दुस्तान होगा तो सत्ता भी होगी, हम आप होंगे तो सत्ता का मतलब भी होगा, लेकिन केवल सत्ता पानी है और किसी भी कीमत पर पानी है ये तो ठीक नहीं है न समाज के लिए। दरसल, भदौरिया अच्छी तरह समझते है योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे ने उनके ‘पीडीए’ नारे को चारों खाने चित्त कर दिया है।