नई दिल्ली, 28 मई 2025, बुधवार। बलोच नेता और पत्रकार मीर यार बलोच ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखकर पाकिस्तानी सेना और ISI की कथित आतंकी गतिविधियों की पोल खोली है। पत्र में उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताते हुए ISI पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मीर यार ने दावा किया कि ISI हर महीने नए आतंकी संगठन बनाती है और इन्हें भारत, अफगानिस्तान, बलूचिस्तान, अमेरिका और इजराइल के खिलाफ इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान आतंकवाद की जन्मभूमि है। जब तक इसकी जड़ें नहीं उखाड़ी जाएंगी, आतंकवाद खत्म नहीं होगा।”
बलोच नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि अगर यह अभियान सात दिन और चलता तो बलूचिस्तान आज आजाद हो चुका होता। उन्होंने PM मोदी से बलूचिस्तान के स्वतंत्रता संग्राम में खुला समर्थन देने की अपील की है।
पाकिस्तान में अस्थिरता के संकेत साफ दिख रहे हैं। POJK, POTL, सिंध और बलूचिस्तान में आजादी की मांग तेज हो रही है। बलूचिस्तान ने तो खुद को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर भारत, संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों से मान्यता की मांग की है।