N/A
Total Visitor
30.2 C
Delhi
Saturday, August 2, 2025

पुरानी पेंशन बहाली के लिए वाराणसी में विशाल मशाल जुलूस, कर्मचारियों ने NPS-UPS के खिलाफ भरी हुंकार

वाराणसी, 01 अगस्त 2025: इंडियन रेलवे एम्प्लॉयी फेडरेशन (IREF) के नेतृत्व में एनई रेलवे मेंस कांग्रेस, अटेवा, DLWRMU और उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियनों ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की नई पेंशन योजना (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के विरोध में विशाल मशाल जुलूस निकाला। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।

जुलूस में शामिल कर्मचारियों ने NPS और UPS को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए इन योजनाओं को तत्काल समाप्त करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ये योजनाएं सेवानिवृत्ति के बाद स्थायी आय और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी नहीं देतीं, जिससे कर्मचारियों का भविष्य अनिश्चित हो गया है।

IREF के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा, “NPS हमारी जीवनभर की सेवा को बाजार के हवाले कर रही है। यह आर्थिक शोषण के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा का हनन है। हम पुरानी पेंशन की बहाली तक संघर्ष जारी रखेंगे।”

अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने जोर देकर कहा, “यह मशाल जुलूस OPS विहीन कर्मचारियों की सामूहिक आवाज है। अब सड़कों पर उतरकर अपने हक और भविष्य की लड़ाई लड़ने का वक्त है।”

DLWRMU के संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन तेज होगा और NPS-UPS का जबरदस्त विरोध किया जाएगा। वहीं, मीडिया प्रभारी दुर्गेश पाण्डेय ने कहा, “रेलवे सहित देश की सार्वजनिक संपत्तियां निजी हाथों में सौंपी जा रही हैं। हमें मिलकर इस नीति का विरोध करना होगा।”

कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि OPS बहाल नहीं हुई, तो आंदोलन को राष्ट्रव्यापी स्तर पर और तेज किया जाएगा, जिसमें संसद के समक्ष प्रदर्शन और रेल रोको जैसे कदम शामिल होंगे। NMOPS और FANPSR ने भी सरकार को कर्मचारी हितों के खिलाफ नीतियों को वापस लेने की चेतावनी दी।

जुलूस में अटेवा के चंद्र प्रकाश गुप्ता, विनोद यादव, DLW के प्रदीप कुमार यादव, उत्तर रेलवे के शशि द्विवेदी, मेंस कांग्रेस के अब्दुल शेख, राकेश पाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।

कर्मचारी संगठनों ने सभी सरकारी कर्मचारियों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है, ताकि पुरानी पेंशन योजना की बहाली सुनिश्चित हो सके।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »