लखनऊ, 28 फरवरी 2025, शुक्रवार। उत्तर प्रदेश में हाल के महीनों में जीएसटी कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण राज्य देश में दूसरे स्थान से पिछड़कर छठें स्थान पर पहुंच गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा जारी आंकड़ों में यह चौंकानेवाली जानकारी सामने आयी है।
राज्य के टैक्स कलेक्शन में इस गिरावट का जिम्मेदार राज्य के एक शीर्ष नौकरशाह के तुगलकी फरमानों और कार्यशैली को माना गया है। बताया जाता है कि राज्य में कर वसूली के सबसे बड़े विभाग के आला अफसर के बेसिरपैर के आदेशों से नाराज कई फैक्ट्रियां यूपी छोड़कर अन्य राज्य चली गईं।
इसके बावजूद विभाग के अफसर की कार्यशैली में कोई सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है। गिरते राजस्व कलेक्शन के बीच वाणिज्य कर विभाग में एक बार फिर नये सिरे से दो विभागीय अफसरों में टकराव देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार विभाग के उच्च पदस्थ अफसर के एक और तुगलकी फरमान के कारण कमिश्नर पद के एक अधिकारी बगैर छुट्टी लिये एक हफ्ते से अधिक समय से कार्यालय से गायब हैं। उनकी गैर मौजूदगी में वाणिज्य कर विभाग के एक अन्य जूनियर अफसर अघोषित रूप से विभाग का काम काज देख रहे हैं।
यह जूनियर अफसर कुछ दिनों पहले नौकरशाहों को तैनाती देने वाले विभाग में लंबी पारी खेलकर राजस्व वसूली बढ़ाने इस विभाग में आये हैं। उनके पुराने विभाग के किस्से अफसर अक्सर चटखारे लेकर सुनाते मिल जाते हैं।