वाराणसी, 8 जुलाई 2025: शहर के कैंट थाना क्षेत्र की प्रतापनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। जमीन के लालच में एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने 75 वर्षीय पिता और 47 वर्षीय बहन की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को छिपाने की कोशिश नाकाम रही, जब पड़ोसियों की सतर्कता ने इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश कर दिया।
ईंट और सिलबट्टे से रिश्तों का खून
सुबह करीब 9:30 बजे, आरोपी राजेश भारद्वाज उर्फ राजू (41) ने अपनी पत्नी इंदू के साथ मिलकर अपने पिता रामदीन भारद्वाज पर लोहे की रॉड और ईंट से ताबड़तोड़ हमला किया। चीख सुनकर बचाने दौड़ी बहन शिवकुमारी को भी बेरहमी से सिलबट्टे से कूचकर मार डाला गया। दोनों शव खून से लथपथ घर में पड़े मिले।
6 करोड़ की संपत्ति बनी खूनी खेल की वजह
जांच में सामने आया कि रामदीन, जलकल विभाग के रिटायर्ड चालक, के पास गाजीपुर में 4 करोड़ की पैतृक जमीन, कैंट में मकान और दो प्लॉट समेत कुल 6 करोड़ की संपत्ति थी। हाल ही में रामदीन ने अपनी बेटी शिवकुमारी को 3 बिस्वा (लगभग 2 करोड़) की जमीन दी थी, जिससे राजेश नाराज था। कार मैकेनिक राजेश पूरी संपत्ति हड़पना चाहता था और इसके लिए पिता और बहन से अक्सर विवाद करता था। जमीन की रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज की तैयारी ने आग में घी का काम किया।
पड़ोसी की सतर्कता ने खोला राज
पड़ोसी और रिटायर्ड दरोगा सत्यप्रकाश दुबे ने घर से चीखें सुनीं और संदेह होने पर मोहल्ले वालों को इकट्ठा किया। पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंची। घर अंदर से जंजीर से बंद था, लेकिन पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए। दोनों शव खून में डूबे पड़े थे।
पुलिस की कार्रवाई
एडीसीपी नीतू कादयान ने बताया, “आरोपी राजेश अपनी बहन को जमीन दिए जाने से गुस्से में था। उसने पत्नी इंदू के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है।”
लालच ने तोड़े रिश्तों के बंधन
यह घटना इस बात का सबूत है कि जब लालच इंसान पर हावी हो जाता है, तो खून के रिश्ते भी खूनी मंजर में बदल जाते हैं। शहर में इस वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।