वाराणसी, 13 मार्च 2025, गुरुवार। होली और जुमे की नमाज इस साल एक ही दिन पड़ रही है, जिसको देखते हुए वाराणसी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और हर जगह चौकसी बढ़ा दी है। वाराणसी में जिन इलाकों में होली का जुलूस और जुमे की नमाज होती है, उन स्थानों पर पुलिस अलर्ट मोड पर है। दूसरी ओर, वाराणसी में मरकजी दारुल इफ्ता जमात रजाए-मुस्तफा ने होली और जुमा एक साथ आने के कारण जुमा की नमाज दोपहर दो बजे के बाद करने की अपील की है। काजी-ए-शहर खलीफा-ए ताजुस सहरियाह मौलाना जमील अहमद ने कहा कि होली और जुमा एक दिन पड़ रहे हैं, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि जुमे की नमाज दोपहर दो बजे के बाद होगी।
मौलाना जमील अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन की गुजारिश पर जुमा को जिस मस्जिदों में दो बजे से पहले नमाज अदा की जाती है, वहां पर दो बजे के बाद कर दी जाए। जिन मस्जिदों में दोपहर दो या दो बजे के बाद जुमा की नमाज होती है, वह पूर्व के समय के अनुसार अदा की जाए। यह निर्णय होली और जुमा के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए लिया गया है। वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एस. चन्नप्पा ने कहा कि होली के दिन जुमा है। इसे देखते हुए मरकजी दारुल इफ्ता जमात रजाए-मुस्तफा बनारस ने निर्णय लिया है कि काशी में उस दिन नमाज दोपहर 2 बजे होगी।
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि वाराणसी में होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वाराणसी के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस कमिश्नर ने शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने और इंटरनेट मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों पर विशेष पुलिस तैनात की गई है। होली के जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। काशी विश्वनाथ मंदिर, ज्ञानवापी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस कमिश्नर का दावा है कि होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में सख्त इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की अपील है कि त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं।