नई दिल्ली, 13 मार्च 2025, गुरुवार। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संभल में होली के जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली सभी 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है, जिसमें जामा मस्जिद भी शामिल है।
प्रशासन ने दोनों पक्षों से बात की और तय हुआ कि होली का जुलूस जिस भी मस्जिद के सामने से गुजरेगा, उस मस्जिद में नमाज जुलूस आने से आधे घंटे पहले ही पूरी कर ली जाएगी। बैठक में दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि जुलूस के समय मस्जिद में भीड़ न मौजूद हो।
नोएडा में भी होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है। शांति समिति की बैठक में जुमे की नमाज का समय आगे बढ़ाया गया है और होली को भी थोड़ा पहले खत्म करने की अपील की गई है। नोएडा में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
उन्नाव में शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज के समय में बदलाव किया है। जुमे की नमाज का समय एक घंटा आगे बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है। शहर काजी ने सभी मुस्लिमों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।