वाराणसी, 24 नवंबर 2024, रविवार। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-महायुति गठबंधन की ऐतिहासिक जीत हुई है। यह जीत गोभक्त हिन्दू जनता की समझदारी का परिणाम है, जिन्होंने मतदान से पाप-पुण्य के विचार को समझा। ये बातें शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने वाराणसी स्थित विद्या मठ में कहा।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले का साथ देने पर पुण्य और बुरे कार्य करने वाले का साथ देने पर पाप होता है। उन्होंने आगे कहा कि गोहत्या को जारी रखने वाले राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों को मतदान करने से गोहत्या का पाप मतदाता को भी लगता है।
शंकराचार्य ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने गोभक्त एकनाथ शिन्दे को भारी मतों से विजयी बनाया। यह गोमाता का ही प्रत्यक्ष आशीर्वाद है कि शिवसेना को इस बार हर बार से अधिक मत और प्रतिनिधि प्राप्त हुए।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुती गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 132 सीटें, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 सीटें, और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटें जीती हैं।