चंडीगढ़, 28 मई 2025, बुधवार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल के सेवा, सुशासन और संकल्प का प्रतीक है, जिसने किसानों को सहायता के साथ-साथ सम्मान भी दिया।
चुग ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 11 वर्षों में किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं के जीवन में समावेशी बदलाव लाया है। एमएसपी में यह बढ़ोतरी केवल आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि ‘अन्नदाता सम्मान’ के विजन को मजबूत करने वाला कदम है।”
उन्होंने बताया कि 2014 से पहले भारत को ‘फ्राजाइल फाइव’ में गिना जाता था, लेकिन आज मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। वैश्विक मंच पर भारत ने अपनी ताकत और पहचान स्थापित की है।
चुग ने जोर देकर कहा, “मोदी युग में विकास केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं, बल्कि यह जनविश्वास और जनभागीदारी की कहानी है। भारत की पहचान अब गरीबी नहीं, प्रगति है। किसान आज नीति निर्माण में भागीदार हैं। बाजरा, तुअर, उड़द, तिल, रागी और कपास जैसी फसलों के एमएसपी में वृद्धि से साफ है कि मोदी सरकार का उद्देश्य किसानों की समृद्धि है।”
उन्होंने अंत में कहा कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” का मूलमंत्र ही विकसित भारत के लक्ष्य को साकार कर रहा है।