हिसार में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को किसानों ने काले झंडे दिखाकर शांतिपूर्वक विरोध करने का एलान किया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है और अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया। गुरुवार को सुबह से ही बीजेपी कार्यालय से थोड़ी दूरी पर बैरियर लगा दिए गए। सेक्टर 14 के पास पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों की एंट्री बंद कर दी है। नाराज किसानों ने बीजेपी कार्यालय के पास लगे झंडे और फ्लेक्स फाड़ दिए।
भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में वीरवार को हिसार, फतेहाबाद, भिवानी और सिरसा के पदाधिकारी हिसार में जुटेंगे। पदाधिकारी चंडीगढ़ और दिल्ली के नेताओं से वर्चुअल तरीके से जुडे़ंगे। प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, सीएम मनोहरलाल चंडीगढ़ से अपना संबोधन देंगे। जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने बताया कि बैठक का समापन शाम को केंद्रीय नेताओं के वर्चुअल संबोधन के बाद होगा। भाजपा प्रदेेश कार्यकारिणी की बैठक में लिस्ट में नाम वाले लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहां पहुंचने वाले मीडिया कर्मियों को भी पहचान के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश द्वार पर भाजपा वालंटियर के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
हजारों किसान काले झंडों के साथ जताएंगे विरोध : मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता श्रद्धानंद राजली ने कहा कि 24 जून को होने वाली राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक का किसान काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे। धरनास्थल से जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, बाडो पट्टी टोल से राजू भगत, मय्यड़ टोल से कुलदीप खरड़, चौधरीवास टोल से सोमवीर पिलानिया व लांधड़ी टोल से संदीप सिवाच के नेतृत्व में हजारों किसान काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिला सचिव सतबीर धायल ने कहा कि भाजपा के मंत्री, विधायकों का 24 जून को हिसार आगमन पर विरोध किया जाएगा धरनास्थल पर कबीर जयंती मनाई जाएगी।