N/A
Total Visitor
30.3 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025

हिमंत बिस्व सरमा बोले ‘घुसपैठियों के साथ कांग्रेस को भी भेजना चाहिए बांग्लादेश’

असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. सरमा ने कहा कि मीर ने घुसपैठियों को रसोई गैस सिलेंडर देने की बात की है, और यह कांग्रेस के वोट बैंक को खुश करने के लिए किया जा रहा है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने, “गुलाम अहमद मीर कहते हैं कि वे घुसपैठियों को रसोई गैस सिलेंडर देंगे, वे घुसपैठियों को “माटी और बेटी” दोनों दे रहे हैं क्योंकि वे कांग्रेस का वोट बैंक हैं. यह राहुल गांधी की भाषा है, वह (गुलाम अहमद मीर) राहुल गांधी की मंजूरी के बिना ऐसी बातें नहीं कह सकते. घुसपैठियों के साथ, हमें कांग्रेस को बांग्लादेश भेज देना चाहिए.”
किस बयान पर मचा है घमासान?
कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने गुरुवार (14 नवंबर 2024) को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो चाहे वो घुसपैठिए हों या नहीं, राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. उनके इस बयान के बाद बीजेपी- कांग्रेस आमने-सामने हैं. बीजेपी की ओर से इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से सफाई
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से कहा गया है कि बीजेपी गुलाम अहमद मीर के बयानों को तोड़-ंमरोड़कर पेश कर रही है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने इस बयान के बाद उठते सियासी भूचाल पर कहा,  “बीजेपी की जो घुसपैठ को लेकर परिभाषा है, उसमें घुसपैठियों का मतलब मुसलमान है. यही भारतीय जनता पार्टी की सोच है. इस सोच को लेकर गुलाम अहमद मीर ने बात कही है. उनका कहना था कि जो हम वादा कर रहे हैं. उस वादे के मुताबिक सभी धर्म के लोगों को सिलेण्डर मिलेगा. इसमें ये नहीं देखा जाएगा कि कौन हिंदू है और कौन मुसलमान सभी को सिलेंडर दिया जाएगा.” 

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »