3 नवंबर यानी रविवार को देशभर में भाई-दूज का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। फिल्मी जगत भी इस खास फेस्टिवल से दूर नहीं रहा और तमाम सेलेब्स ने अपने भाई-बहन के साथ मिलकर भाई-दूज को सेलिब्रेट किया है। इस दौरान शोले की बसंती यानी दिग्गज अभिनेत्री हेमा ने भी अपने भाई के साथ इस खास पर्व का जश्न मनाया है।
हेमा मालिनी ने अपने भाई और भाभी के साथ सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर किया है। इसके साथ ही फैंस को भाई दूज की शुभकानाएं भी दी हैं।
हेमा मालिनी ने मनाया भाई दूज
साउथ इंडिया से नाता रखने वालीं हेमा मालिनी के दो भाई हैं, जिनके नाम कन्नन और जगन्नाथ हैं। हर साल देखा जाता है कि रक्षा बंधन और भाई दूज जैसे दोनों त्योहारों को वह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाती हैं। तो भला इस भाई दूज पर हेमा कैसे पीछे रह सकती थीं। भाई दूज को सेलिब्रेट करने के लिए एक्ट्रेस अपने भाई के घर चेन्नई पहुंची हैं।