भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत से पूरा भोजपुरी सिनेमा सदमे में है। आकांक्षा की आत्महत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन दिवंगत अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे बेटी की मौत का जिम्मेदार समर सिंह को ठहरा रही हैं। बता दें कि आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग के लिए बनारस गई थी और इस फिल्म की यूनिट अब भी वाराणसी में ही है। यहां मुंबई में फिल्म के लिए नई हीरोइन की तलाश तेजी से की जा रही हैं।
फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ के निर्देशक विकास श्रीवास्तव ने बताया, ‘हमारी फिल्म की यूनिट के कुछ लोग 23 मार्च को ही वाराणसी पहुंच गए थे, बाकी लोग लोग 24 मार्च को पहुंचे और हमने 25 मार्च से शूटिंग शुरू कर दी। आकांक्षा दुबे की शूटिंग 26 मार्च से होने वाली थी। रविवार की सुबह हमने शूटिंग शुरू कर दी। लेकिन जब 10 बजे तक आकांक्षा दुबे सेट पर नहीं पहुंची और जब पता किया गया तो उनकी आत्महत्या के बारे में पता चला और हमे शूटिंग तुरंत रोक देनी पड़ी।’
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ की पूरी यूनिट इस हादसे के बाद भी वारणसी में ही रुकी हुई है। आकांक्षा दुबे की जगह पर दूसरी हीरोइन पर विचार विमर्श और तलाश जारी है। फिल्म की नई हीरोइन फाइनल होते ही इसकी शूटिंग वाराणसी में शुरू कर दी जाएगी। बताते हैं कि यह फिल्म बाप बेटे की इमोशनल कहानी पर आधरित है। निर्देशक के रूप में विकास श्रीवास्तव की यह पहली भोजपुरी पहली फिल्म है। इससे पहले वह ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘हिटलर दीदी’, ‘छोटी बहू’ जैसे कई धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ की पूरी शूटिंग एक ही शेड्यूल में करने की सारी तैयारियां करके ही फिल्म के निर्माता वाराणसी पहुंचे हैं। इस फिल्म का निर्माण रजत द्विवेदी, सतेंद्र और रत्नाकर मौर्य कर रहे हैं।
बताया गया कि फिल्म की शूटिंग वाराणसी के पास ही एक गांव नाटी इमली में चल रही थी। पहला सीन फिल्म के नायक अखिलेश वर्मा और संजय पांडे पर फिल्माया जा रहा था। यह सीन पूरा ही नहीं हो पाया था कि तभी आकांक्षा दुबे की मौत की खबर मिली।